जालंधर : सीएम भगवंत मान को भव्या बत्रा ने एक सुंदर तस्वीर भेंट की। 11 साल भव्या बत्रा जो कि जालंधर का रहने वाला है और स्वामी संत दास स्कूल का स्टूडेंट है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले भव्या बत्रा ने चीफ मिनिस्टर सरदार भगवंत मान की बहुत सुंदर तस्वीर भेंट की और भगवंत मान से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सीएम मान ने भव्या को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सीएम मान अपनी यह सुंदर तस्वीर देखकर बहुत ही खुश हुए। भव्या को उसकी कला के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। भाव्या के पिता गोविंद नील ने भी सीएम साहब का आभार व्यक्त किया।