फिरोजपुर : कोटकपुरा में दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसवंत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह गुरु तेग बहादुर नगर कोटकपुरा के तौर पर हुई है। ट्रेन के नीचे आने से बुजुर्ग के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जीआरपी कोटकपुरा चौकी प्रभारी राजिंदर बराड़ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन के नीचे आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है।
जिसकी पहचान जसवंत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने घर वालों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।