फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट में चुड़ियां देख रही 40 वर्षीय महिला के पर अनियंत्रित होकर टाटा ऐस चढ़ गया। घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी। इसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान भोलूवाला रोड, फरीदकोट की रहने वाली सुनीता देवी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस मृतक के बेटे के बयानों पर उक्त आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरीदकोट सिटी -2 थाना में दी गई शिकायत के अनुसार उक्त महिला घर के बाहर रैंप पर बैठकर चूडियां देख रही थी। घर के बाहर एक ट्रैक्टर और पानी वाला टैंकर भी खड़ा था। इतने में एक तेज रफ्तार छोटा हाथी टेंट का सामान लोड कर आया और पीछे से पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे अचानक ट्रैक्टर और टैंकर उक्त महिला पर चढ़ गया। जिससे सुनीता रानी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
थाना सिटी 2 के एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर छोटा हाथी चालक अमनदीप सिंह निवासी भोलूवाला रोड़, फरीदकोट पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। जल्द परिवार उक्त महिला संस्कार करेगी।