नशे की ओवरडोज से छात्र की मौत
मोगाः पंजाब में भले ही पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। लेकिन इसके बावजूद नशे की ओवरडोज के कारण मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं रक्षा बंधन की रात नशे की ओवरडोज ने 2 बहनों के भाई की जान ले ली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय नवदीप सिंह के रूप में हुई है। जवान बेटे की लाश देख मां और बाप सदमे में है और मां का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है। मृतक नौजवान दो बच्चों का बाप था। पीड़ित परिवार ने कहा सब कुछ अपना बेचकर बेटे को पढ़ाया। इतना पढ़ा लिखा होने के बावजूद भी वह बेरोजगार था। बाप ने सरकार से बच्चों को रोजगार देने की गुहार लगाई है।
गौर हो कि अभी कुछ ही दिन हुए थे कि ज़िला मोगा मे नौजवन की चिट्टे के कारण मौत हुई थी अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक और ताजा मामला जिला सामने आया है। जहां मोटर पर 28 साल का नौजवान मृत पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिक नौजवान जिला फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसाए के गांव नूरे का रहेने वाला बताया जा रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा पहले नशा करता था लेकिन किसी नशा छुड़ाने वाले के संपर्क में आया और वह नशा छोड़ने के लिए गुजरात के सेंटर में चला गया था। वह वहां से नशा छोड़ कर घर वापस लौट रहा था। हमे गुरुहरसाएं के थाने से हमे फोन आया के आपके बेटे का एक्सिडेंट हो गया है आप मोगा पहुंचे।
पीड़ित परिवार ने कहा कि जब हम वहां पहुंचे तो हमें जानकारी दी गई के आपके बेटे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है और उसकी लाश के पास से हमे इंजेक्शन और सारिंजे बरामद हुई है। इसके बाद हम मोगा के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और उस दौरान उन्होंने अपने बेटे को मृतक पाया।मृतक नवदीप सिंह के पिता कुछ भी कहने की हालत में नहीं थे मगर फिर भी हिम्मत दिखाते हुए और नम आंखों से मीडिया का सामना करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे को बहुत पढ़ाया लिखाया और अपना सारा धन उसकी पढ़ाई में लगा दिया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने बीटेक की हुई थीं। इसके बाद भी वह बेरोजगार था और नशे की दलदल में फंस गया था। नशा छोड़ने के खातिर वह गुजरात गया हुआ था और वहां से नशा छोड़कर वापस आया और घर नहीं पहुंचा और उसकी मृतक शरीर अब उन्हें मिला। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकारों से अपी की है कि वह बच्चों को रोजगार मुहैया करवाएं ताकि बच्चे किसी गलत राह पर ना जाए।
वहीं जांच अधिकारी बूटा सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नवदीप सिंह जिला फिरोजपुर निवासी की लाश ज़िला मोगा के गांव नाथूआना गढ़वी के खेतों में लगी हुई मोटर से बरामद हुई थी। उन्होंने कहा कि नशे की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है और इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि एक की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा कर लाश को परिजनों के हवाले कर दिया है।