जालंधर, ENS: फिल्लौर से नवां शहर रोड पर बने लसाड़ा पेट्रोल पंप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पेट्रोल पंप की पुरानी बिल्डिंग को रिपेयर करते समय बड़ा हादसा हो गया। रिपेयर के दौरान छत गिर गई, जिसके चलते काम करने वाले मजदूर मलबे में दब गए। बचाव कार्य शुरू किया गया है।

हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 2 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पेट्रोल पंप में पुरानी बिल्डिंग को ठीक करने का काम चल रहा था। अचानक ही घर की छत गिर गई। शोर मचने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया।
स्थानीय लोगों की मदद से दो मजदूरों को जिंदा बाहर निकाला गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जिस समय काम चल रहा था, दो मजदूर छत पर ही खड़े थे। अचानक से छत नीचे गिर गई और मजदूर इसमें दब गए। छत पर खड़े दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।