जालंधर, ENS: शाहकोट में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों और दंपति पर जमकर लात-घूंसे चलने का मामला सामने आया है। जहां पति-पत्नी ने आरोप लगाए है कि फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने सरेआम बाजार में उनकी पिटाई की है। पिटाई का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि हमने मोटरसाइकिल के लिए लोन लिया था और पूरा लोन चुका दिया है, सिर्फ 5 हजार रुपये देने थे। अस्पताल में उपचाराधीन राणो पत्नी मलकीत सिंह निवासी गांव भोडीवाल तहसील धर्मकोट (मोगा) ने बताया कि मैं और मेरे पति शाहकोट में एक दुकान पर कपड़े खरीदने आए थे, जहां एक फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारी अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आए।
इस दौरान उनसे हमसे जब कारण पूछा तो उन्होंने मेरे पति को घेर लिया और मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उन्होंने हमारी मोटरसाइकिल और 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति पर उन्होंने रॉड से हमला किया। उनका कहना है कि उनके पति के पैर में पहले से रॉड पड़ी हुई है, हमलावारों ने उसी जगह पर हमला किया। पीड़ित का कहना है कि जब वह पति को छुड़ाने लगी तो उन्होंने उसके कपड़े खींचे और उसे भी खींचा। इस दौरान इस घटना के दौरान उसे भी गंभीर चोटें आई। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने सारा लोन दे दिया है, लेकिन 5 हजार का विवाद चल रहा है। 5 हजार रुपए भरने की जिम्मेदारी लक्खा निवासी तारोवाल ने ली थी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
