मोगा : आए दिन चोरी की वारदातों का सिलसिला बढ़ रहा है। 2 दिन पहले थाने के पास एक गारमेंट की दुकान से चोर लाखों का सामान चोरी कर के ले गए। फिर मोगा के अमृतसर रोड पर स्थित न्यू स्मार्ट इंटरप्राइजेज मोबाइल की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने बताया कि सुबह 3 बजे 2 युवक दुकान पर आए और पुराने मोबाइल चोरी कर के ले गए।
चोरी की सारी घटना सी.सी.टी.वी में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।