बठिंडाः पंजाब सरकार द्वारा भले ही गन कल्चर को प्रमोट करने पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर से गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले सामने आने लगे है। वहीं ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने हाथों में हथियार लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में युवक हवा में फायर करते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में गन कल्चर को प्रमोट करके लोग सरकार व पुलिस-प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
दरअसल, बठिंडा में सोशल मीडिया पर हथियारों को लहराते हुए नौजवानों का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में 3 लोग नजर आ रहे हैं। एक लड़का मोबाइल पर गाना बजा रहा है। जबकि, उनके दो साथी राइफल से धड़ाधड़ फायर करते नजर आ रहे हैं।ऊपर से जो गाना बज रहा है, वह भी असलहा को प्रमोट करता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक इस वीडियो को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई करवाई की गई है।