पीड़ित परिवार का आया बड़ा बयान
जालंधर : पाकिस्तान की तरफ 6 पंजाबी नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है और उन स्मगलिंग के इल्जाम लगाए गए हैं। इनमें से 4 फिरोजपुर जिले से संबंधित है, एक जालंधर जिले से और एक लुधियाना जिले से संबंधित है। जालंधर के रहने वाले रतनपाल के परिवार का इस वक्त बुरा हाल हुआ पड़ा है। उनका कहना है कि हम तो दिहाड़ी करने वाले मजदूर, हमारा बेटा कोई तस्कर नहीं है। रतन पाल जालंधर के मेहतपुर इलाके के गांव खैरा का रहने वाला है। पूरा परिवार सतलुज दरिया के पास रहता है। रतन पाल दिहाड़ी करके अपना परिवार चलता था। रतन पाल दिहाड़ी करके अपने परिवार को पाल रहा और वह हमारा इकलौता सहारा था।
उन्होंने बताया कि रतन पाल 27 जुलाई को घर से गया था और 28 जुलाई को उसकी जानकारी पुलिस से मिली थी की वह पाकिस्तान में पकड़ा गया है। परिवार में गरीबी होने के कारण हम अभी तक किसी से मिल भी नहीं पाए और ना ही सरकारी कोई अधिकारी हमारे तक पहुंचा है। हम तो सरकार के आभारी होंगे अगर वह हमारे बच्चों को वापस ले आएंगे। रतनपाल की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि उनकी शादी को 13 साल हो चुके है और उनके पति ऐसा कोई भी काम नहीं करते जो इलज़ाम पाकिस्तान ने उनके पति पर लगाए हैं। वह तो दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाने वाले आदमी थे। हमारे 2 बच्चे हैं उनका सहारा केवल उनके पिता ही है।