बरनालाः पंजाब सरकार द्वारा भले ही ठग ट्रैवल एजेंटों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी ठग ट्रैवल एजेंट लोगों को अपना शिकार बना रहे है। वहीं बरनाला में व्यक्ति से 24.65 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जहां नकली विजिटर वीजा लगवा कर एक व्यक्ति से 24.65 लाख की ठगी कर मारी गई। इस मामले में बरनाला पुलिस ने जांच के बाद थाना धनौला में 5 लोगों पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि गांव कोटदूना के रहने वाले तरसेम सिंह ने बयान दिए थे कि हरमीत कौर निवासी अमृतसर, चेतन निवासी जालंधर, बॉबी निवासी गुड़गांव, नेहा निवासी फगवाड़ा और शीतल निवासी जालंधर ने उनके साथ ठगी की है।
पुलिस जांच में पता चला कि उक्त आरोपियों ने पीड़ित के साथ साजिश रच ठगी की है। उसे विदेश भेजने का झांसा दिया गया था और उसको नकली विजिटर वीजा लगवा कर उससे 24 लाख 65 हजार रुपए ले लिए। लेकिन आरोपियों ने न उसके पैसे वापस किया और ना ही विदेश भेजा। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी भी बाकी है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।