कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में तीन से चार बहुमंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इनमें अब तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन ने इन बिल्डिंग को पहले ही खाली करवा दिया था। आनी बस स्टैंड में दो से तीन बिल्डिंग को अभी भी खतरा बना हुआ है। यह हादसा आज सुबह 9 बजकर 40 मिनट का बताया जा रहा है। इनमें से एक बिल्डिंग में पहले कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरी भवन में SBI बैंक भी चल रहा था।
इन्हें जुलाई महीने के भारी बारिश के बाद प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए पहले ही खाली करवा दिया गया था। उस दौरान इनके नीचे की जमीन धंसनी शुरू हो गई थी। बिल्डिंग ढहने के बाद आनी के लोग दहशत में आ गए है। खासकर जिनके मकान साथ इन बिल्डिंग के साथ बने है, वह नुकसान को लेकर ज्यादा चिंतिंत है। बता दें कि पहाड़ों पर इस बार बरसात में भारी तबाही मचाई है। इसी तरह की तस्वीरें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी सामने आ रही है।