गुरदासपुरः गांव सुलतानपुर मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे स्कूटी सवार महिला से 1.50 लाख रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर थाना काहनूवान पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संदीप कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी सुलतानपुर ने बताया कि वह अपनी बहन सतविंदर कौर के साथ स्कूटरी पर सवार होकर गुरदासपुर के किसी निजी काम से घर लौट रही थी। गांव सुलतानपुर मोड़ पर पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। दोनों ने अपने मुंह बांध रखे थे।
आरोपियों ने मोटरसाइकिल स्कूटी के आगे लगाकर उनका रास्ता रोक लिया। लुटेरों में से एक ने तेजधार हथियार दिखाकर उसके हाथ में पड़ी 2 सोने के कंगन, गले में पड़ी सोने की चेन और कानों में पड़े सोने के टॉप्स छीन लिए। गहनों की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बनती है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ निर्मल सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है।