जालंधर, ENS: महानगर के ग़ाज़ी गुल्ला अंडर ब्रिज के पास स्थित पेट्रोल पंप विवादों में घिर गया है। दरअसल उक्त पैट्रोल पंप को लेरक युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुबह पैट्रोल डलवाने के लिए आया था और जब वह अपनी मोटरसाइकल में पेट्रोल डालकर वहां से गया तो कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल बंद हो गई। युवक ने कहा कि उसने जब मोटरसाइकिल मकैनिक को चेक करवाई तो वह हैरान रह गया।
पीड़ित का आरोप है कि मोटरसाइकिल की टंकी में पैट्रोल निकालने के दौरान उसमें पानी निकला। जिसके बाद उसने पेट्रोल पंप पर जाकर हंगामा किया। वहीं दूसरी तरफ़ पैंट्रोल पंप के मैनेजर ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है। उनके कर्मियों द्वारा पेट्रोल बिल्कुल सही डाला गया था मैनेजर ने कहा कि हो सकता है कि यह उक्त युवक की शरारत हो। वहीं दूसरी ओर पीड़ित युवक ने इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही एसआई हरभजन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जाँच शुरू कर दी है। एसआई हरभजन सिंह ने कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी