बरनालाः पंजाब के बरनाला शहर से दिल दहला वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बरनाला में एक ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बरनाला के गांव सेखा में रह रही मां और बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया है। मृतकों की पहचान मां परमजीत कौर और बेटी हरबंस कौर के रूप में हुई है।
दोनों का शव खून से लथपथ मिला वहीं, दामाद भी राजदीप सिंह गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव बरामद कर लिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।