चंडीगढ़ : चुनावों से पहले सियासी पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी के तहत अकाली दल को बड़ा झटका लगने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तलबीर गिल 18 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो सकते है। तलबीर गिल बिक्रम सिंह मजीठिया के दाहिने हाथ रहे हैं।
उन्होंने अकाली दल की अपर की ओर से अमृतसर के दक्षिणी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से बातचीत के सारे रास्ते बंद होने पर तलबीर सिंह ने यह फैसला लिया है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मुलाकात भी कर ली हुई है। 18 अगस्त को अमृतसर दक्षिणी हलके में एक बड़ी सभा होगी। तलबीर गिल बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की उपस्थिति में शामिल हो सकते है।