मोगाः शहर में आज सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला की बुरी तरह से पिटाई की जा रही है। वही यह वीडियो जब पूरे शहर में फैली तो शहर में इस वीडियो को लेकर चर्चा आम होने लगी। इस वीडियो को लेकर एसएसपी मोगा का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि यह वीडियो मोगा की नहीं है।
उन्होंने कहा कि महिला की पिटाई की वायरल वीडियो वीडियो सुनाम की है, जो जिला संगरूर में आता है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले को लेकर वहां की पुलिस ने उक्त व्यक्ति पर करवाई भी की कर दी है। उन्होंने मोगा वासियों को वायरल वीडियो की ओर ध्यान ना देने की अपील की है। बता दें कि जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें पति अपनी पत्नी पर सरेआम बाजार में तेजधार हथियार से हमला कर रहा है।