ऊना/ सुशील पंडित : कानून के हाथ लंबे होते हैं यह लोकोक्ति उस समय चरितार्थ हुई जब ऊना पुलिस तीन साल बाद भी एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊना के त्रिशमा होटल के पास लडाई-झगडा होने पर राजीव मैहतो पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 31जुलाई को दो आरोपियों को ऊना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था जवकि तीसरा आरोपी राजीव महतो (30)पुत्र राम लगन मैहतो निवासी वंसीपुर विंद टोली डाकघर अमरपुर जिला लखीसराय विहार फरार हो गया था। जिसकी तलाश जारी थी।
पुलिस ने एक टीम गठित करके बिहार भेजी थी। जव पुलिस पार्टी बिहार पहुंची तो मालूम हुआ कि उपरोक्त आरोपी जिला विलासपुर हि0प्र में कहीं दिहाडी मजदूरी का कार्य करता है। जिस पर 29जुलाई को थाना सदर ऊना से एएसआई संजीव चन्देल व हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह को आरोपी की तलाश में जिला विलासपुर हि0प्र0 भेजा गया था । पुलिस पार्टी आरोपी राजीव महतो को लगभग तीन साल बाद गिरफ्तार करके ऊना थाना लाई है। जिसे रिमांड हेतू माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही जारी है।