नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना की इंडस्ट्रटीअल वर्कर यूनियन (इंटक) की बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में तरसेम लाल की प्रधानगी में हुई ।इस बैठक में हिमाचल इंटक के महासचिव कामरेड जगत राम शर्मा भी उपस्थित रहे। काफी चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि यूनियन कि कार्यकारिणी कमेटी बिल्कुल असफल हो चुकी है और मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है। विभिन्न उद्योगों के मजदूर नेताओं की सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि नई कार्यकारिणी गठित कर दी जाए जो कि इस प्रकार है जिला अध्यक्ष शिवल कुमार ठाकुर , कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी कुमार जोशी इनके अलावा वरिष्ठ प्रधान तरसेम कुमार , उप प्रधान अनीश कुमार, उमेश कुमार, बलवीर कुमार, अशीष शर्मा व संयुक्त सचिव पर विजय राणा, सुरेंद्र कुमार, विपिन सिंह ,कोषाध्यक्ष किशन चंद्र आदि को जिम्मेवारी सौंपी गई।
इसके अलावा यूनियन के कार्यकारिणी के सदस्य तथा और पदाधिकारी बाद में विस्तार करके बता दिए जाएगा। कामरेड जगत राम ने यह बताया कि आज मजदूरों के बदतर से बदतर हाल हो रहे हैं इसके जिम्मेदार मोदी ओर उसकी आर्थिक नीतियां है कि जो 44 श्रम कानूनों को हटाकर 4 लेवर कोड बना दिए गये जो कि मजदूरों को पूंजी पतियों का गुलाम बना दिया गया है अब गेंद मजदूरों के हाथ में है कि 2024 मे मोदी को हटाकर मजदूरों के अच्छे दिन आएंगे।