चंडीगढ़ः पंजाब के 4 जिलों मानसा, तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश से स्थिति बिगड़ गई है। मानसा-सिरसा नेशनल हाईवे का एक साइड पानी में डूब गया गया। जबकि दूसरी तरफ बांध बना दिया गया है। तरनतारन में ब्यास नदी में बांध टूटने के बाद पानी गांवों की तरफ घुस रहा है। मानसा में घग्गर का पानी सरदूलगढ़ शहर में घुस गया है।
गुरदासपुर में मकोड़ा पत्तन और पठानकोट के बमियाल में पानी घुस गया है। जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थित UMP डैम से बुधवार सुबह 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे गुरदासपुर के दीनानगर में भारत पाक सीमा के पास लगती उझ नदी और रावी नदी के संगम स्थल मकोड़ा पत्तन में जलस्तर बढ़ा है। इससे दरिया में नाव चलनी बंद हो गई हैं। इस वजह से भारत-पाक सीमा से सटे 7 गांवों तूर, चेबे, भरयाल, लासियन, मम्मी चक रंगा, कजले और झूमर का देश से संपर्क कट गया है।