चंबा: हिमाचल में कुदरत कहर बनकर बरस रही है । प्रदेश में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कई जिलों से बादल फटने की खबरें आ रही है। अब चंबा के सलूणी में नरोही नाला में बादल फटा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह हुई भारी बारिश से सलूणी उपमंडल के नरोही नाला में बादल फटने से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। सेरी पंचायत के नाले में बाढ़ आने से 2 गाड़ियां पानी में बह गई। वहीं सलूणी कॉलेज के पास एक बाइक और कार बाढ़ की चपेट में आ गई। सलूणी के डिभरू गांव और सालवां पंचायत में भी बारिश से नुकसान हुआ है। वहीं भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
भारी बारिश के लोगों के घरों में पानी घुस गया है वहीं खेतों में जलभराव होने से फसल खराब हो गई है राहत की बात यह है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं सलूनी उपमंडल के कई गाँवों में घरों को भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है लोग शरण लेने के अपने रिश्तेदारों के घरों में शिफ्ट हो गए हैं। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बुधवार को चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार सुबह से ही चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश हो रही है । जिसके चलते डीसी चंबा ने बुधवार को जिला के सलूनी, चंबा और चुराह उपमंडल के तहत आने वाले सभी प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभाग के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है।