पठानकोट/अनमोलः पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण एक बार फिर से उझ दरिया उफान पर है। ज्यादा बारिश होने के कारण उज्ज दरिया में करीब 2 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी पहुंचने से दरिया का पानी बमियाल चौक तक पहुंच गया। जो कि लोगों के घरों, बाजार और सरकारी दफ्तरों में भी भर गया। बढ़ रहे पानी की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं लोगों ने कहा कि इस उझ दरिया के आए पानी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि उझ दरिया में एक बार फिर से पानी ज्यादा आने के कारण उनका काफी नुकसान हुआ है। कुछ दिन पहले भी उझ दरिया में काफी पानी आ गया था और अब फिर से सरकारी दफ्तरों बाजारों में और दुकानों तक पानी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके नुकसान का मुआवजा दें। क्योंकि उनकी फसलें भी काफी नुकसानी गई हैं।
इस बारे में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम कालाराम कांसल ने बताया कि दरिया में करीब 2 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी आ गया था। जिसके कारण बमियाल के अलग-अलग सरकारी दफ्तरों बाजारों में पानी भर गया। फिलहाल स्थिति अभी तक कंट्रोल में है और किसी तरह का कोई भी जानी माली नुकसान नहीं हुआ है। और लोगों को दरिया किनारे से दूर रहने की हिदायत भी की जा रही है।