पठानकोटः पठानकोट के “दी वाइट मैडिकल कॉलेज” में एम.बी.बी.एस कर रहें विद्यार्थियों ने कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर व जरूरत मन्द चीजों की कमी के कारण कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन कर रहें विद्यार्थियों ने बताया कि बरसात व उमस के मौसम में कॉलेज व होस्टल में बिजली की कम वोल्टेज के कारण पंखे भी सुचारू ढ़ंग से नही चलते। उन्होंने बताया कि लेक्चर हाल में ए.सी काम नही कर रहें, लाइब्रेरी में किताबे उपलब्ध नही हैं, कॉलेज में स्टाफ व अध्यापकों की भारी कमी हैं, प्रैक्टिकल के लिए किसी भी प्रकार का उपकरण उन्हें उपलब्ध नहीं करवाए जाते। जिसके कारण वह लोग व्यवहारिक अभ्यास करने में असमर्थ हैं, इंटरनेट की सुविधा बन्द पड़ी रहती हैं। जिस कारण कारण उनकी पढ़ाई को नुकसान हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण पूरे हस्पताल कॉलेज व होस्टल की ईमारत में जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा हैं जिस कारण दिन-रात ईमारत में उमस बनी रहती हैं।
विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्याओं सम्बंधी कॉलेज प्रबन्धन को एक हफ्ता पहले लिख कर दिया था। परन्तु कॉलेज प्रबंधन ने उनकी समस्याओं का हल नहीं करवाया। जिस कारण आज उन्हें मजबूरन प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना पड़ा। अगर उनकी समस्याओं का हल जल्द नहीं किया गया। तो वह कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उग्र रोष प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन की होगी।