जालंधर, ENS: गोबिंदगढ़ मोहल्ले गोली चलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बीती रात मोहल्ला गोबिंदगढ़ में गोलियां चलने का मामला सामने आया था। यह फायरिंग सागर ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से की गई थी। बताया जा रहा कि यह झगड़ा गली में किक्रेट खेलने के दौरान शुरू हुआ था। जिसके बाद इस विवाद ने भयानक रूप धारण कर लिया। इस मामले में 3 लोग गंभीर घायल हुए थे। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। केबल ऑपरेटर पर हमला करने के मामले में दूसरा पक्ष थाना बारादरी पहुंचा। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए है कि पुलिस द्वारा उनकी सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच करने के बाद पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए था। परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं की गई तो हम इस मामले को उच्च अधिकारियों से समक्ष उठाएंगे।
बता दें कि बीते दिन हुए हमले की सीसीटीवी सामने आई थी। जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावारों ने पहले घर के बाहर झगड़ा किया, उसके बाद वह घर के अंदर चले गए। इस दौरान पहले घर के बाहर महिला हमलावारों को रोक रही थी। जिसके बाद अंदर से सागर रिवाल्वर लेकर निकला और उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं गोबिंदगढ़ मोहल्ला निवासी पीड़ित सागर ने बताया कि वह केबल का काम करता है, उसका किसी से पुराने लेन देन की वजह से रंजिश चल रही थी।
जिसको लेकर कुछ युवक देर रात को उसके घर मे घुसकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसने लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर करते ही हमलावर फरार हो गए मौके पर थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। थाना बारादरी के सब इंस्पेक्टर सुखचैन सिंह ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है, इलाके और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही पीड़ितों के बयान पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।