होशियारपुरः टांडा उड़मुड़ के गांव खुड्डा का युवक हरप्रीत सिंह अमेरिका में नेवी ऑफिसर बन गया है। पंजाब पुलिस के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर वीरिंदर सिंह और मां सेवानिवृत्त टीचर जगदीश कौर के बेटे हरप्रीत सिंह की प्राप्ती के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है।
हरप्रीत सिंह ने अपनी उपलब्धि के बारे में बताया कि सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल दसूहा और फिर जीजीडीएसडी हरियाणा में कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद वह उच्च पढ़ाई के लिए 2008 से 2013 तक आयरलैंड में रहे और 2013 में अमेरिका चले गए। जहां उन्होंने विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
चार साल पहले वह अमेरिकी नौसेना में शामिल हुआ था। अब कड़ी मेहनत के बाद वह अमेरिकी नौसेना के कमीशनड अफसर बन गया। हरप्रीत के पिता ने कहा कि उनका बेटा विश्वविद्यालय स्तर पर अग्रणी धावक रहा है। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जो कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है।