मोगा: पिछले दिनों से पंजाब भर में लगातार बारिश होने के कारन सारा जन जीवन अस्त वयस्त हो गया है वही बारिश के कारन किसानो के खेतो में चार चार फीट पानी जमा हो गया है है और अभी भी बारिश जारी है वही मुख्य मंत्री ने सभी एम् एल ए और सभी मंत्रियों को अपने अपने एरिया में पुक्ता प्रबंध करवाने के लिए निर्देश जारी किये गए है ताकि किसी को भी कोई परेशानि न हो
मोगा जिले के चारो MLA भी अपने अपने एरिया में हालातों का जायजा ले रहे है उसी कड़ी के तहत मोगा की विधायक अमनदीप कौर अरोरा ने भी मोगा विधान सभा के अलग अलग गावो का दोरा किया और किसानो से उनकी मुश्किलें सुनी वही उनको सरकार दुवारा मदद किये जाने का भरोसा भी दिया