ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के मुलाजमों ने 21.19 ग्राम चिट्टे सहित दो पंजाबी युवकों को पकड़ा है। पुलिस द्वारा आगामी जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस थाना मैहतपुर के मुलाजिम यातायात चैंकिग के लिए मैहतपुर में सब्जी मण्डी के पास मौजूद थे तो एक मोटर साईकल बड़ी तेज रफतारी से आया जो सामने पुलिस पार्टी को देख कर मोटर साईकल चालक मोटर साईकल सहित भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस पार्टी ने बड़ी मुश्किल से काबू किया तथा तलाशी लेने पर 21.19 ग्रांम हैरोईन/चिटटा बरामद किया गया।
आरोपित युवकों की पहचान मोटर साईकल चालक सुरिन्द्र सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी गंगुवाल, तहसील नंगल, जिला रोपड़ पंजाब व गुरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी धुरी जिला संगरुर पंजाब के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं दूसरी और जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने 3.37 ग्राम चिट्टे सहित दो युवकों को काबू किया है। पुलिस द्वारा आगामी जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम एस0आईयू0 ऊना के मुलाजिम यातायात चैंकिग के लिए गांव बहडाला में मौजूद थे तो एक कार बड़ी तेज रफतारी से आई जो सामने पुलिस पार्टी को देख कर कार चालक कार सहित भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस पार्टी ने काबू किया तथा तलाशी लेने पर 03.77 ग्रांम हैरोईन/चिटटा बरामद किया गया।
आरोपित युवकों की पहचान कार चालक मलकियत सिंह पुत्र स्वर्णजीत सिंह निवासी स्वामीपुर बाग, तहसील नंगल, जिला रोपड़ (पंजाब )व साथ बैठे व्यक्ति सौरभ राणा निवासी वनगढ़ तहसील व जिला ऊना के रूप में हुई है इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।