ऊना/ सुशील पंडित:पुलिस थाना हरोली के तहत पंजाब हिमाचल बॉर्डर के गांव पंडोगा वैरियर पर दो बाइकों पर सवार पंजाब के चार युवकों से बिना बिल के आधा दर्जन से अधिक मोबाइल संदिग्ध बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान साहिल पुत्र सर्वजीत, अजय कुमार पुत्र सर्वजीत, युवराज पुत्र रमेश व हन्नी पुत्र सुखजिंद्र सिंह सभी निवासी जालन्धर पंजाब के रुप में हुई हैं।पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि हरोली पुलिस थाना की टीम पंडोगा में गश्त कर रही थी।
इस दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक तेज रफ्तार से वहां पहुंचे। पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें जांच के लिए रोका। जब इनकी गहनता से तलाशी ली गई तो इनके पास सिम समेत आठ मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बाइक चालकों से माेबाइल फोन ले जाने के दस्तावेज के बारे में पूछताछ की तो उनके पास किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस चौकी पंडोगा में ले गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोलीमोहन रावत ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित युवकों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं।