अनुराग ठाकुर की जीत को सुनिश्चित करने में डट जाएं कार्यकर्ता
ऊना/सुशील पंडित :सरकार की 10 गारंटियां हवा हवाई साबित हुई है। जनता के सामने सरकार का कथनी करनी का सच सामने आ चुका है । अब जनता लोकसभा चुनावो में बीजेपी को जीत दर्ज करवाने का मन बना चुकी है। यह बात हिमकैप्स संस्थान के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता देसराज राणा ने कही ।उन्होंने कहा की कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए झूठ का जाल बुना । और लुभावने वायदे करके जनता के हितों से खिलवाड़ किया ।उन्होंने कहा की 10 गारंटियो में कर्मचारियो को ओल्ड पैंशन देने का झांसा दिया और अब सत्ता मिलने पर पैंशन को 10 साल की शर्त लगा दी । महिलाओ को 1500 रुपए पैंशन देने का प्रलोभन दिया गया ।जिसे सरकार सता में आने के बाद शायद भूल गई। पार्टी ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वायदा किया उल्टा सता में आने के बाद बिजली यूनिट रेट बढ़ा दिए गए ।राणा ने कहा की प्रदेश सरकार के छः माह के कार्यकाल में ही हर वर्ग अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र में बीजेपी नेता राम कुमार के पूर्व कार्यकाल में अनेकों रिकार्डतोड कार्य हुए हैं। बीजेपी कार्यकर्ता अब सभी गिले शिकवे भूल कर पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाबो में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को विजय श्री दिलवाने के लिए अभी से फील्ड में डट जाएं। और केंद्र सरकार की उपलब्धियों ट्रिपल आई टी, बल्क डर्ग फार्मा , केंद्रीय स्कूल , बंदे भारत ट्रेन ऊना रेलवे स्टेशन से शुरू करने , ऊना तलवाड़ा रेल लाईन के विस्तारीकरन के कार्यों समेत केंद्रीय योजनाओं के कार्यों को जनमानस तक पहुंचाये।
