ट्राले की चपेट में आकर बाइक पर सवार दो युवक घायल
ऊना/सुशील पंडित :उपमंडल अम्व के अंतर्गत मुबारिकपुर-भरवाईं मार्ग पर अलोह में ट्राले की चपेट में आकर बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्व पहुंचाया गया। यहां पर एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी ने अनुसार जतिन कुमार (26) पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी नलसूहा भरवाईया व नमन पुत्र रणवीर सिंह निवासी बड़ा तहसील देहरा जिला कांगडा वीरवार रात करीब साढ़े आठ बजे मुबारिकपुर में निजी उद्योग से अपनी ड्यूटी देकर बाइक अपने घर देहरा जा रहे थे।
इसी बीच अलोह स्थित सप्तदेवी मन्दिर के सामने पहुंचे तो चिंतपूर्णी की तरफ से आ रहे एक ट्राला चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्व लाया गया । यहां पर नमन की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित ट्राला चालक पवन कुमार निवासी चकोवाल शेखां होशियारपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू दी है।
