होशियारपुर: मुकेरियां विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में गोलियां मारकर कत्ल करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय युवक प्रवीण कुमार निवासी गांव आलो भट्टी, मुकेरियां के रुप में हुई है। प्रवीण रोजी रोटी की तलाश में अमेरिका गया था। प्रवीण कुमार कैलिफोर्निया के विक्टर वैली में एक स्टोर में काम करता था। इसी स्टोर पर हमलावारों ने प्रवीण कुमार को निशाना बनाया। जानकारी देते हुए मृतक प्रवीण कुमार के पिता सूरत सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों अमेरिका में एक ही जगह काम करते हैं। प्रवीण को अमेरिका गए 7 साल हो गए हैं और छोटा बेटा तीन महीने पहले ही अमेरिका गया है।
सूरत सिंह ने बताया कि प्रवीण को अमेरिका गए 7 साल हो गए हैं और छोटा बेटा 3 महीने पहले ही अमेरिका गया है। सूरत सिंह ने बताया कि उनके छोटे बेटे ने बताया कि जिस दुकान पर प्रवीण काम करता है, वहां एक हत्यारा लुटेरा आया और प्रवीण से पैसे मांगने लगा, जब प्रवीण ने इसका विरोध किया तो लुटेरे ने उस पर गोलियां चला दी। जिसमें गोली लगने से प्रवीण की मौत हो गई। इस दुखद खबर से इलाके में शोक की लहर है। सूरत सिंह ने भारत सरकार से अपने बेटे का शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है। प्रवीण कुमार पहले पंजाबी युवक नहीं हैं जिनकी विदेशी धरती पर हत्या की गई है। इससे पहले टांडा उड़मुड़ के युवक, उसकी पत्नी और बेटी की भी अमेरिका में कत्ल कर दिया गया था।
