फगवाड़ाः थाना सदर के तहत गांव खलवाड़ा के नजदीक बाईपास रोड पर कार और बाइक की भीष्ण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। वहीं हादसे में घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण जालंधर रैफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि फगवाड़ा के बाईपास रोड पर गांव खलवाड़ा के मोड़ पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जो आपस में जीजा-साला थे। वह फगवाड़ा से खरीदारी करके अपने गांव लखपुर वापिस जा रहे थे। इस दुर्घटना में साले कुलदीप कुमार पुत्र महंगा राम निवासी फिलौर की मौत हो गई जबकि जीजा लखपुर निवासी पवन कुमार पुत्र मोहन सिंह, जो कि टेलर का काम करता है वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुलदीप अपने बहन व जीजा से मिलने लखपुर गांव आया हुआ था। दोनों जीजा-साला फगवाड़ा से कुछ सामान खरीद कर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मुर्दा घर में रखवा दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
