अकादमी का कांगड़ा चम्बा रैली भर्ती का शारीरिक परीक्षक परिणाम रहा 100%
पिता बिस्तर पर ,खुद मजदूरी करते हुए की भारतीय सेना की तैयारी – अकादमी बनी वरदान
ऊना/सुशील पंडित :करियर पॉइंट डिफेंस अकादमी बंगाणा के छात्र अनिल कुमार ने कांगड़ा चंबा रैली भर्ती में 4 मिनट 52 सेकंड के समय में 1600 मीटर लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया , जिसके लिए उन्हें एआरओ पालमपुर में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया lअनिल ने कहा कि अकादमी मेरे लिए वरदान से कम नहीं है क्योंकि मेरी सफलता के पीछे गुरू का आशीर्वाद है ।आपको बता दें गांव शान्तला जिला कांगड़ा से सम्बंध रखने वाला अनिल खुद मजदूरी कर रहा है क्योंकि उनके पिता अभी शारीरिक रूप से कमाने में अक्षम हैं ।
इस मौके पर अकादमी प्रधानाचार्य कैप्टन पीसी शर्मा ने अनिल का स्वागत किया ओर बताया कि एआरओ पालमपुर रैली भर्ती की शारीरिक परीक्षा में अकादमी का परिणाम 100% रहा। जिसमें 90% छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त किया । वहीं युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह भी पहला स्थान प्राप्त कर अग्निवीर बनकर भारतीय सेना में स्थाई रूप से फौजी बन सकते हैं उनका कहना है कि जो युवा भर्ती होने से पहले कड़ी मेहनत करेगा वही युवा अंत में स्थाई रूप से फौजी भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए चयनित होगा । इस मौके पर प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री ने अनिल व उसके परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यापक सौरव शर्मा ,साहिल शर्मा ,अनिता कुमारी, मीना ठाकुर, गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
