जालंधरः ट्रैफिक पुलिस ने शहर में जगह-जगह पर नाकेबंदी की हुई है। इस दौरान हुल्लड़ बाजों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं मॉडल टाउन में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान एक्टिवा सवार एक जोड़े को रोकने की कोशिश की गई।
इस दौरान एक्टिवा सवार ने गाड़ी साइड से निकाल कर भागने की कोशिश की। इस दौरान एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों बुरी तरह नीचे गिरे। जिसके बाद नाके पर खड़े पुलिस वालों ने दोनों को उठाया। उक्त घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।