फैक्टरी मालिक बोला- लापरवाही नहीं की, सीवरेज ब्लॉक होने से फैली थी बदबू
जालंधर, वरुण/हर्ष : न्यू दशमेश नगर में बर्फ के कारखाने से गैस लीकेज के मामले में थाना बारादरी की पुलिस ने जालंधर हाइट्स निवासी फैक्ट्री मालिक अनिल मित्तल के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार का कहना है कि आरोपित अनिल मित्तल की तलाश जारी है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि कोल्ड स्टोर मालिक के पास एनओसी है या नहीं, इसकी जांच के लिए उच्च अधिकारियों को कह दिया गया है।
शुक्रवार रात को न्य दशमेश नगर में स्थित जगदंबे कोल्ड स्टोर (बर्फ फैक्ट्री) में गैस लीक हो गई थी। इसके बाद लोगों की आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। इलाके में रहने वाले रणजीत सिंह ने बताया था कि उसका घर कोल्ड स्टोर के पास ही है। रात करीब आठ बजे गैस लीक होनी शुरू हुई थी, जिसका असर रात 12 बजे तक रहा।
लोगों की आंखों में जलन हुई तो दमकल विभाग को सूचित किया गया। इस पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गैस लीकेज को बंद करवायागैस का असर इतना अधिक था कि सुबह तक भी लोगों की आंखों में जलन हो रही थी
इलाकावासी बोले, पहले भी कई बार लीक हुई है गैस
जगदंबे कोल्ड स्टोर के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि इस फैक्ट्री में पहले भी कई बार गैस लीक हो चुकी । शिकायतकर्ता रणजीत ने बताया कि इस स्टोर में साल में एक या दो बार गैस लीक होती है। हर बार गैस की वजह से आंखों में जलन, उल्टियां और बच्चों के बीमार होने जैसी घटनाएं होती हैंइस संबंध में कई बार पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी शिकायत दी गई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकलाइलाके के लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक के पास दमकल विभाग का एनओसी भी नहीं है। बर्फ बनाने में अमोनिया गैस का इस्तेमाल होता है, जो कि नुकसानदायक है।
स्टोर के किसी उपकरण से लीक नहीं हुई गैस : अनिल मित्तल
इस मामले में जगदंबे कोल्ड स्टोर के मालिक अनिल मित्तल से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि उनकी कोई लापरवाही नहीं थी ना ही स्टोर के किसी उपकरण से गैस लीक हुई है। उनका कहना था कि स्टोर के साथ लगते सीवरेज को खोला गया था और वहीं से जो गैस निकली थी।