जालंधर, वरुण/हर्षः कपूरथला चौक में दिन दिहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार लुटेरे महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान आरती के रूप में हुई है। आरती ने बताया कि वह मिट्ठापुर रोड की रहने वाली है। वह किसी काम के सिलसिले से आई थी, जहां बाइक सवार लुटेरे उसकी 2 तोले की चेन छीनकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए है।
हैरानी की बात यह है कि जहां वारदात हुई है वहीं सामने कुछ दूरी पर पुलिस कर्मी तैनात है। इसके बावजूद लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जब मीडिया कर्मी वहां पर पहुंचे तो उन्हें देखकर उक्त पुलिस कर्मी वहां पर आ गया। जब पुलिस कर्मी से लूट की वारदात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद वारदात के बारे में कुछ पता नहीं चला।
पीड़ित ने बताया कि उसने इस संबंध में जब थाना 2 की पुलिस से शिकायत की गई। तो पुलिस कर्मी ने उन्हें यह कहकर फोन काट दिया कि आप थाने आ जाओ और वहां पर शिकायत दर्ज करवा दो। बता दें कि आधा घंटे से अधिक समय हो गया है। पुलिस कर्मी अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। अगर पुलिस कर्मियों का यही रवैय्या रहेगा तो लुटेरों को हौंसले अपने आप ही बुलंद होगे।