अहमदाबाद : बिपरजॉय चक्रवात के चलते अहमदाबाद शहर एवं अहमदाबाद ग्राम्य इलाके के सभी स्कूल शुक्रवार (16जून) को बंद रहेंगे। अहमदाबाद शहर के जिला शिक्षा अधिकारी एवं अहमदाबाद जिले के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रोहित चौधरी और अहमदाबाद ग्राम्य के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.भरत वाढेर ने वीरवार शाम को यह निर्देश जारी किए गए हैं।शहर डीईओ एवं डीपीईओ की ओर से जारी निर्देश में कहा है कि बिपरजॉय चक्रवात का गुजरात के कई जिलों में असर होने वाला है। उसे देखते हुए सरकार ने मदद के लिए तैयार रहने को कहा है। जिससे अहमदाबाद शहर और जिले के सभी स्कूलों में 16 जून (शुक्रवार) को शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा। हालांकि स्कूल के कर्मचारियों को स्कूल में हाजिर रहना होगा। जरूरत पड़ने पर स्कूल के स्टाफ को सरकार की ओर से चक्रवात प्रभावित लोगों की मदद के लिए बनाए गए शेल्टर होम में मदद के लिए भेजा जा सकता है।
जरूरत पड़ने पर इसकी सूचना कर्मचारियों को दी जाएगी। यह आदेश शहर के सभी सरकारी, अनुदानित और निजी प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को लागू होगा। अहमदाबाद ग्राम्य के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. भरत वाढेर की ओर से वीरवार रात को जारी निर्देश में भी यही बात कही गई है। जिसमें उन्होंने भी 16 जून को स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने और कर्मचारियों को हाजिर रहने का निर्देश दिया है।
बिपरजॉय चक्रवात का असर अहमदाबाद शहर व ग्राम्य इलाके में भी हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अहमदाबाद शहर व ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए भी शहर व ग्राम्य डीईओ ने यह निर्देश जारी किए हैं। वीरवार सुबह से ही शहर में चक्रवात का असर देखने को मिला था। कई इलाकों में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई।
अहमदाबाद शहर ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एन एच देसाई ने बताया कि चक्रवात के चलते शहर में भारी बारिश के कारण अंडरपास में पानी भर सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें बंद किया जाएगा। इनके पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। वैकल्पिक मार्ग घोषित किया जाएगा। सड़क पर पड़ने वाले गड्ढों के पास बैरिकेडिंग, गिरने वाले पेड़ों को हटाने के लिए मनपा से संपर्क किया जाएगा।