चंडीगढ़: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एक होटल मालिक से रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में सी.आई.ए. स्टाफ राजपुरा प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को उनके दो साथी पुलिसकर्मियों समेत गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपियों की पहचान हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह और पंजाब होम गार्ड (पीएचजी) कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मियों को शहीद भगत सिंह कॉलोनी, राजपुरा (पटियाला) के रहने वाले तेजिंदरपाल सिंह, जो राजपुरा में होटल कैनेडियन गेस्ट हाउस चला रहा है, की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने थाना फ्लाइंग स्क्वॉड-1, पंजाब (मोहाली) में शिकायत दर्ज कराई थी कि सीआईए स्टाफ प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने होटल व्यवसाय को चालू रखने के लिए उनसे प्रति माह 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद फ्लाइंग स्क्वायड-1, पंजाब (मोहाली) की टीम ने जाल बिछाया और स्पेक्टर राकेश कुमार की ओर से शिकायतकर्ता से 17 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस समय मुलज्म हेड कांस्टेबल के साथ पीएचजी कुलदीप सिंह भी मौजूद थे। इस संबंध में उक्त इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व पीएचजी के खिलाफ थाना फ्लाइंग स्क्वॉड-1 मोहाली में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
