इफको नैनो यूरिया ने नंदपुर में किसान सभा का आयोजन किया
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव नन्दपुर में किसान सभा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नन्दपुर सहकारी सभा के प्रधान प्रकाश चंद , सचिव किरना कुमारी,सह सचिव राकेश कुमार , विक्रेता गुरदयाल सिंह व सभा सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के क्षेत्रीय अधिकारी माशूक़ अहमद राह द्वारा किसानों को विश्व प्रथम निर्मित इफको नैनो यूरिया तरल, व नैनो डी ए पी तरल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इफको नैनो यूरिया पारंपरिक यूरिया का व इफको नैनो डी ए पी पारंपरिक एन पी के /डी ए पी का एक बेहतरीन विकल्प है। और इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह का घातक रसायन नहीं निकलता। यह पर्यावरण हितैषी है इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी तरल के इस्तेमाल से भारत सरकार द्वारा यूरिया ,एन पी के व डी ए पी पर दी जाने वाली भारी भरकम सब्सिडी की बचत होगी। माशूक़ अहमद राह द्वारा पानी में घुलनशील जल विलेयक उर्वरकों व जिंक, सल्फर , सागरिका दानेदार , व सागरिका लिक्विड , व जैव उर्वरकों व नेचुरल पोटाश (इसके इस्तेमाल,समय,व मात्रा के बारे में) विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में किसानों को नई तकनीक पर आधारित ड्रोन स्प्रे के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में किसानों द्वारा इफको नैनो यूरिया व नैनो डी ए पी से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिये गए। कार्यक्रम में इफको के विशेष उर्वकर सहायक गौरव चौधरी भी मौजूद रहे।