पुलिस थाना हरोली द्वारा नशा निवारण केन्द्रों का औचक निरीक्षण
संचालकों को हिदायत अपराधियों की शरण स्थली ना बनाएं नशा केंद्र
नशा निवारण केन्द्रों में दाखिल युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया
ऊना/सुशील पंडित : पुलिस थाना हरोली के प्रभारी सुनील सांख्यान की अगुवाई मे क्षेत्र के अंतर्गत आते नशा निवारण केन्द्रों का ओचक निरीक्षण किया गया । पुलिस थाना हरोली के क्षेत्राधिकार टाहलीवाल एरिया में स्थित न्यू किरण नशा निवारण केन्द्र तथा कर्मा वेलफेयर सोसाईटी का पुलिस ने औचक निरीक्षण किया । पुलिस थाना हरोली की अन्य पुलिस टीम भी इस दौरान मौजूद रही । इन दो नशा निवारण केन्द्रों में भर्ती 45 युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया नशा छोड़कर सामान्य जीवन जीने व सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी हेतू प्रोत्साहित किया गया । न्यू किरण नशा निवारण केन्द्र तथा कर्मा वेलफेयर सोसाइटी के संचालकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं ।
वहीं प्रभारी थाना हरोली सुनील संख्यान ने बताया कि थाना के क्षेत्राधिकार में स्थित नशा निवारण केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है इन नशा निवारण केन्द्रों में हिमाचल व अन्य राज्य के नशे के आदी युवकों/व्यक्तियों को भर्ती किया गया है । कई बार बाहरी व अपने राज्य के अपराधी भी नशा निवारण केन्द्रों को अपनी संरक्षण स्थली वना लेते है। ऐसे कार्य न करने के लिए संचालकों को कहा गया है। इस दृष्टि से पुलिस की मौजूदगी ज्यादा असरकारक सिद्ध होती है ।
थाना प्रभारी ने नशा केंद्र में दाखिल युवकों से कहा है कि आप लोगों के संपर्क में अगर कोई युवक नशे से ग्रस्त है तो आप उसका नाम पुलिस को बताएं ताकि समय रहते उनको इस नशे की गर्त से बचाया जा सके। थाना प्रभारी ने आम जनता से भी आग्रह किया कि अगर कोई युवा नशे के गर्त मे जाने के बाद अपने आप को सुधारता है तो उसका सहयोग करें व उसको समाज अच्छी नजर से देखकर समाज में अपनायें ।