ऊना पुलिस ने पकड़ा 8 किलो 566 ग्राम चूरा पोस्त
ऊना/ सुशील पंडित :जिला पुलिस थाना सदर की टीम ने एक व्यक्ति के घर पर दविश देकर 8 किलो 566 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया हैं। आरोपित की पहचान नरिन्द्र सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी बहडाला तहसील ऊना के रुप में हुई हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज बालिया की अगुवाई में गठित एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बहड़ाला में एक घर में दविश दी।
पुलिस ने घर की गहनता से तलाशी ली तो वहां से 8 किलो 566 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपित नरिन्द्र सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी बहडाला से चूरा पोस्त को लेकर पूछताछ भी की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया।वहीं, जिला के एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली तो आरोपित लंबे समय से चूरा पोस्त की खरीद फरोख्त करता था। नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।