देवेन्द्र भुट्टो ने कहा ऐसी संस्था ही करती है समाज का निर्माण
ऊना/ सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा की एक मात्र उड़ान संगठन जिसमे न खाता न बही लेकिन फिर भी सारे काम सही,ऐसी संस्थाएं समाज में अच्छा काम करती हैं यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने उड़ान संगठन के प्रथम वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कुटलैहड़ ने शिरकत करते हुए कहे ओर ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन करते हुए प्यारेलाल शर्मा वंदेमातरम् के साथ आए हुए अतिथियों का सम्मान किया ।
संगठन के बारे मे राममूर्ति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान का न तो कोई खाता है और यहाँ आर्थिक दान गुप्त रूप से किया जाता है जिसकी सहायता करनी होती है उसके खाते में दानी सज्जन सीधा डाल देता हैं ओर बदले में केवल स्वच्छ समाज निर्माण का आश्वाशन लेते है ।मुख्य संरक्षक योगराज भारद्वाज ने वर्षभर के कार्यों की जानकारी दी ओर कहा कि यूं तो बहुत सी संस्था समाजसेवा करने मे आगे है लेकिन उड़ान संगठन का सेवा करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है । जो कोई आर्थिक रूप गरीब छात्र संसाधनों की कमी से नही पढ़ पा रहा है उसकी सहायता संग़ठन इस प्रकार करता है कि उसके स्वाभिमान को ठेस न पहुंचे क्योंकि उसको सहायता राशि पहुंचाने पर न तो उसका फ़ोटो लिया जाता है और न ही सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाता है ।
कार्यकर्म के समापन पर विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि ये संग़ठन वास्तव मे सेवा कर रहा है जिसके लिए इनका हिमाचल बोर्ड मे पहले दस में स्थान प्राप्त करने वालों में प्लस टू विज्ञान मे प्रथम ओजस्वी उपमन्यु, तृतीय अर्शदीप चौधरी, प्लस टू आर्ट्स मे छठा स्थान रजनीश कुमारी ,सातवाँ स्थान तानिया शर्मा,मैट्रिक में दसवाँ स्थान वैष्णवनी शर्मा व समीक्षा, को सम्मानित किया गया । वहीं उड़ान द्वारा ली गई प्रतियोगिताओं में जतिन चौधरी, अनीश कुमार ,ऋषभ कुमार ,सत्यम शर्मा ,अंचल, शहजद बेगम, सूरज चंदेल ,सानिया, तमन्ना शर्मा ,कोमल ,मीनाक्षी, रमेश , रामाशीष नमन , कनुप्रिया, शुभम कांग, शुशेन,चाहत चौध, रवि कुमार , अर्शदीप, सानिया ,लक्ष्मी अभिनव ,आदर्श शर्मा, वंशिका,आदर्श शर्मा ,तमन्ना राणा ,आंचल शर्मा को प्रतियोगिता राशि सहित सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला परिषद सत्या देवी,के.सी शर्मा,डी आर शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, कुलदीप शर्मा, सुदर्शन शर्मा मौजूद रहे।
