जालंधर/वरुण: मोहाली में पक्के मोर्चे पर बैठे एससी समुदाय के समर्थन में कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट जिला कपूरथला के अध्यक्ष चरणजीत हंस व आदि धर्म समाज के जिला कपूरथला के प्रचारक साबी लंकेश ने संयुक्त वक्तव्य मेन ने 12 जून को पंजाब बंद की काल दी थी। वहीं आज पंजाब बंद का समर्थन करते हुए चेयरमैन राजकुमार राजू व अम्बेडकर सेना पंजाब प्रधान बलविंदर बुग्गा की अध्यक्षता में मीटिंग की। जिसमें पंजाब बंद का समर्थन करते हुए चेयरमैन राजकुमार राजू व अम्बेडकर सेना पंजाब प्रधान बलविंदर बुग्गा की अध्यक्षता में मीटिंग की गई जिसमें नैशनल वाल्मीकि सभा भारत के चेयरमैन सोनू हंस, उप चेयरमैन ऋषि सोंधी, प्रधान करण थापर, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक नाहर, महासचिव दलीप वडै़च, मीडिया प्रभारी विनोद नाहर, भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना के पंजाब प्रधान राजीव गोरा, बाबा संगत नाथ, बाबा चोलांग वाले, हरभजन लाल चोपड़ा, काकू अटवाल, राजन घई व अन्य भी मौजूद थे, ने फैसला लिया कि आम जनता औऱ पुलिस प्रशासन को विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जालंधर शहर को बंद करवाने में सहयोग करेंगे।
राजकुमार राजू ने कहा क जब तक सरकार दलितों के हकों को मारने वाले जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तब तक उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। नैशनल वाल्मीकि सभा भारत के चेयरमैन, उप चेयरमैन ऋषि सोंधी, प्रधान करण थापर, भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना के पंजाब प्रधान राजीव गोरा, बाबा संगत नाथ सहित अन्य भी मौजूद थे। जिन्होंने फैसला लिया कि आम जनता औऱ पुलिस प्रशासन को विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जालंधर शहर को बंद करवाने में सहयोग करेंगे। राजकुमार राजू ने कहा क जब तक सरकार दलितों के हकों को मारने वाले जालसाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तब तक उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में स्वर्ण वर्ग (जनरल वर्ग) के लोगों की ओर से फर्जी एससी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करके नौकरियां हासिल की है। अब उसका पर्दाफाश भी हो गया है। लेकिन इसके बावजूद पंजाब सरकार की ओर से ऐसे सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते शांतिपूर्वक ढंग से पंजाब बंद करने का ऐलान किया गया है।
