अबोहरः गांव बल्लूआना में गत रात्रि एक स्कॉर्पियो की मिटटी से लदे डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था की स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से स्कॉर्पियों चालक को बाहर निकाला, परंतु जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति मुक्तसर का निवासी बताया जा रहा है। सदर पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार श्रीमुक्तसर के गांव बरकंदी निवासी गुरसाहब सिंह (28) पुत्र भूपेंद्र अविवाहित था। गत रात्रि पटी सदीक में अपने जिगरी दोस्त से मिलकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अबोहर से मलोट की ओर जा रहा था। जब वह बल्लूआना के निकट पहुंचा तो सड़क पर जा रहे बल्लूआना निवासी लवप्रीत और विक्की के मिट्टी के डंपर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे गुरसाहब की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक को गाड़ी से बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया।