संगरूरः सीएम भगवंत मान के हलके में गोली चलने का मामला सामने आया है। जहां आज 3 बाइक सवार युवको द्वारा एक युवक पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि उक्त युवक द्वारा बाइक सवार युवकों को चिट्टा लेने से रोका जा रहा था। घायल व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। राकेश को सुनाम के सिविल अस्पताल में भर्तीक करवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए राकेश ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे 3 बाइक सवार युवक चिट्टा लेने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान उसने बाइक सवारों को चिट्टा लेने जाने से रोका और उन्हें काबू करने की कोशिश की। इस दौरान बाइक सवारों में से एक ने उस पर गोली चला दी। जोकि उसकी जांघ में लगी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना शहरी के एसएचओ दीपइंद्ररपाल जेजी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बाइक सवार युवकों की तस्वीरें वहीं लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिनकी पहचान करके जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।