जालंधर/वरुण/हर्ष कुमारः मकदूमपुरा में शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल चोरी करने आए दो युवकों में एक को लोगों पकड लिया और फिर उसकी धुनाई कर पुलिस हवाले कर दिया। लोगों ने कहा कि चोर को पकडे के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया था लेकिन पुलिस अधिकारी एक घंटे बाद पहुचे और थाने में आकर शिकायत देने के लिए कह कर चोर को अपने साथ ले गए।
मखदूमपुर निवासी वरुण ने बताया कि वह अपना मोटरसाइकिल खड़ा करके घर के अंदर बच्चों के साथ खेल रहा था कि उसी दौरान इस गली में हंगामा होने की आवाज़ सुनाई दी जब उसने बाहर आकर देखा मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाते युवक को लोगों ने पकडा हुआ था। चोरी कर रहे युवक ने माना कि वह चोरी कर रहा था लेकिन उसे पुलिस के हवाले न किया जाए। पीड़ित वरुण ने बताया कि पुलिस के आने से पहले चोर ने मास्टर चाबी भी दिखाई, जिससे वह मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर ले जा रहा था।
युवक ने बोला कबाडियों खरीदते है चोरी का सामान
मारपीट के दौरान युवक ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद में कबाडियों को चोरी किया हुआ सामान बेच देता है और कबाडि भी चोरी किया हुआ सामान सस्ते भाव में खरीद लेते हैं। अगर पुलिस आरोपित से पूछताछ करे तो मामले की जड तक पहुचा जा सकता है और कई लंबित पडे मामलों की हल हो सकते है, जो लोग चोरी का सामान खरीदते हैं पुलिस उनकी भी गिरफतारी दिखा सकती है।