चंडीगढ़ः पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अवैध कब्जा करने वालों को 31 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। आज प्रेस कांफ्रेंस दौरान धालीवाल ने कहा कि 31 मई तक खुद कब्जा छोड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस दौरान किसी का घर ढाया नहीं जाएगा। लेकिन 1 जून से कब्जाधारकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल पर धालीवाल ने सुखबीर बादल के सुख विलास पर इशारा किया है। हंसी भरे अंदाज में धालिवाल ने कहा कि देखते जाओं, क्या-क्या करते है। साथ ही उन्होंने कहा कि होटल को तोड़ा नहीं जाएगा, किराए पर दिया जाएगा।
धालीवाल ने बताया कि 14 मई से सरकार ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ फिर से मुहीम शुरू की हुई है, जिसके तहत 3-4 दिनों में 469 एकड़ जमीन छुड़वाई है। पिछले साल 9030 एकड़ जमीन थी। उन्होंने बताया कि छुड़वाई गई जमीन की कीमत करीब 2709 करोड़ रुपए है। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए ट्वीट किया है, जिसमें रसूखदार लोगों ने पंचायत, शामलात, वन विभाग या अन्य सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनसे अपील है कि वे 31 मई तक अपना कब्जा खाली कर दें.. क्योंकि अवैध कब्जे से निपटने के लिए पंजाब सरकार 1 जून से सख्त कानूनी कार्रवाई करके अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए अभियान शुरू करेगी।