गुरदासपुरः पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ आज जिले के पॉवरकाम कार्यालय में अचानक छापेमारी करने पहुंचे। दरअसल, कैबिनेट मंत्री द्वारा यह चैकिंग धान के सीजन के कारण दफ्तर में चैकिंग की गई है। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धान के सीजन के कारण बिजली की सप्लाई में किसी तरह की कोई मुश्किल ना आया, जिसको लेकर जांच की गई है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों से बैठक कर सवाल-जवाब भी किए तथा दफ्तर के कर्मचारियों की हाजरी चैकिंग की। उन्होंने पूछा कि सरकार वेतन, मैडिकल, छुट्टियां सब देती है.. फिर और क्या चाहिए सरकार से। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों के कामों का विवरण लिया और कुछ रिकार्ड की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या काम हुआ कि नहीं और काम करवाने के लिए पैसे तो नहीं देने पड़ रहे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वह रूटीन चेकिंग कर रहे हैं।