जालंधर/वरुणः गुरू रविदास चौंक पर आलटो गाड़ी के एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। राहगीरों के अनुसार आलटो गाड़ीयों मे सवार नकोदर रोड़ से रिवदास चौंक की और जा रहा था कि अचानक गाड़ी डिवाईडर पर चढ़ गई और पलटी खा गई वहां खड़े लोगों ने कड़ी मुश्कत कर गाड़ी चालक को बाहर निकाला। इस हादसे में चालक को चोटें भी लगी।
आलटो गाड़ी चालक ने बताया कि जब वह गुरु रविदास चौंक की और जा रहा था तो उसके आगे करेटा गाड़ी जा रही थी। तभी उक्त चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे उसका संतुलन बीगड़ गया और उसकी गाड़ी पलट गई। लोगों ने घायल हुए ड्राइवर को अस्पताल में भरती करवा दिया।
