भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में एक दुल्हन ने वरमाला समारोह से ठीक पहले अपने दूल्हे को देखने के बाद कथित तौर पर अपनी शादी तोड़ दी। रिपोर्ट के मुताबिक, रसलपुर थाना क्षेत्र के कहलगांव निवासी दुल्हन की शादी 15 मई को धनौरा के एक दूल्हे के साथ तय हुई थी। कथित तौर पर तय तारीख पर दूल्हा अपनी बारात के साथ दुल्हन के घर पहुंचा और सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा था जब तक कि दूल्हा और दुल्हन को वरमाला समारोह के लिए शादी के मंडप में नहीं लाया गया। दूल्हे को देखकर दुल्हन भड़क गई और दूल्हे को माला पहनाने और तिलक लगाने से इनकार कर दिया।
दुल्हन ने तुरंत ऐलान किया कि वह उससे शादी नहीं करेगी। बताया जाता है कि काफी समझाने के बाद भी दुल्हन ने किसी की नहीं सुनी और मंच से उतरकर अपने कमरे में चली गई। बाद में जब दुल्हन से पूछा गया कि उसने शादी से इनकार क्यों किया तो उसने बताया कि लड़का सांवला है और अपनी उम्र से काफी बड़ा है। बताया जा रहा है कि सभी ने दुल्हन को उसके परिवार समेत काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इस दौरान दूल्हे का पिता भी लड़की को मनाने की कोशिश करता रहा।
घंटों समझाने के बावजूद बाराती को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा क्योंकि वह दूल्हे से शादी के लिए राजी नहीं हुई। दुल्हन के पिता को अपनी बेटी की इस हरकत के बारे में कुछ पता नहीं था और खबर के मुताबिक, उसके पिता ने बयान दिया, “हम नहीं जानते कि मेरी बेटी ने ऐसा क्यों किया।” मालूम पड़ रहा है कि दुल्हन ने दूल्हे को पहले नहीं देखा था। सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकर लोग बेहद हैरान है। लोगों का कहना है कि यह अब पहले का जमाना नहीं, जब लड़कियां चुपचाप शादी कर लिया करती थीं। अब जवाब देना भी जानती हैं और नापसंदी भी जाहिर कर सकती हैं, चाहे गांव हो या फिर शहर।
