जालंधर, वरुण/हर्ष : 66 फुटी रोड पर शराब का ठेका खोले जाने के लिए विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर रोड जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और ठेका बंद करने की मांग की। लोगों का कहना था कि ठेका खोले जाने की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दिन के समय ही शराबियों का जमघट लग जाता है जिससे स्कूली बच्चों को वहां से निकलने वाली महिलाओं का निकलन मुश्किल हो गया हैसूचना मिलते ही थाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कर बनती कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।